(देशप्रीत सिंह) लहरपुर, सीतापुर। जहां योगी सरकार की मंशा भय रहित समाज की स्थापना की है। वहीं लहरपुर नगर के घनी आबादी के बीच नगर चैकी अंतर्गत मोहल्ला नई आबादी कटरा में हुए जघन्य नृशंश निमर्मता पूर्वक चाकुओं से गोद-गोद कर हत्या की गई। युवक की हत्या के एक सप्ताह से अधिक हो जाने के बाद भी जनपद व लहरपुर पुलिस घटना के खुलासे को लेकर किंचित मात्र गंभीर नजर नहीं आ रही है। गौरतलब है कि खुलेआम घर की छत पर सीढ़ी लगाकर आधा दर्जन सदस्यीय परिवार में एक अकेला व्यक्ति निर्भयता पूर्वक युवक की पत्नी के सामने ही हत्या को अंजाम कैसे दे देता है। हमलावर द्वारा चाकुओं से गोदने पर क्या वह चिल्लाया नहीं ? क्या उसकी दर्द भरी कराह किसी ने नहीं सुनी ? तमाम ऐसे बिंदु है जो जिसे स्थानीय पुलिस अपनी जांच के दायरे में ले सकती हैं। ज्ञातव्य हो कि एक सप्ताह से अधिक समय पूर्व प्रसिद्ध कथा वाचक धर्म दत्त बाजपेई 32 वर्षीय पुत्र शोभित बाजपेई की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसके चलते जहां परिजनों में कोहराम मच गया था वहीं पूरे नगर सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान भारी पुलिस बल के साथ सूर्योदय से पूर्व ही जनपद से चलकर घटनास्थल पहुंच गए थे। वहीं उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के बारे में परिजनों से घंटो तक पूछताछ करते हुए मीडिया से रूबरू होकर जल्द ही घटना का खुलासा करने के बारे में आश्वासन दिया था। इतना ही नहीं घटना की जांच में फारेंसिक टीम, स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच सहित स्थानीय पुलिस की टीम तक गठित की गई थी लेकिन शोभित हत्याकांड के एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी या तो पुलिस कुछ छुपा रही है अथवा घटना का खुलासा करने में देरी करने के कारण पुलिस गहराइयों तक छानबीन में जुटी हो। इस संबंध में जब पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया पुलिस शोभित हत्याकांड की घटना को लेकर बेहद गंभीर है पुलिस सच्चाई तक पहुंचना चाहती है इसलिए थोड़ी देरी जरूर लग रही है लेकिन जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा तथा दोषियों को दोषियों को सलाखों के पीछे लाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हत्या अभियुक्त

Read Time3 Minute, 26 Second