आजम खान को बड़ा झटका, यूपी विधानसभा में विधायक के तौर पर नहीं ले पाएंगे शपथ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 28 Second
  • मार्च 29, 2022

वर्तमान में आजम खान लंबे समय से जेल में बंद है। यूपी में जीते सभी विधायक सदन में शपथ ग्रहण के लिए जा रहे हैं। पर आजम खान को इसके लिए जमानत नहीं मिली है। उत्तर प्रदेश में जीते हुए सभी विधायकों को सोमवार और मंगलवार को शपथ दिलाई जा रही है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव समेत अनेक नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। सदन के नेता आदित्यनाथ के बाद विपक्ष के नेता के तौर पर नामित अखिलेश यादव ने विधायक के रूप में शपथ ली। आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहरी सीट से हाल में राज्य विधानसभा चुनाव जीता था,जबकि अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। प्रोटेम स्पीकररमापति शास्त्री ने सदन में सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से पहले विधानसभा में आदित्यनाथ ने पत्रकारों से कहा, देश की सबसे बड़ी विधानसभा के 18वें कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हो रहा है , मैं इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का हृदय से स्वागत करता हूं।

Next Post

बॉलीवुड की पहली बोलती फिल्म जो 84 साल पहले बनाई गई, भारतीय सिनेमा जगत को मिली थी बड़ी सफलता

मार्च […]
👉