(प्रेम वर्मा) पुरवा उन्नाव। मौजूदा सरकार आम जनता को राहत देने के लिए चाहे जितने नियम कानून बनाते रहे। लेकिन सरकार विरोधी मानसिकता के लोग सरकार की नीतियों पर कुठाराघात करने से बाज नहीं आते। योगी सरकार ने सत्ता में आते ही सख्त निर्देश दिए थे। कि सरकारी जमीन और तालाब पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सरकारी नुमाइंदे सरकार के नियमों की अनदेखी करने से नहीं चूक रहे।
बीघापुर तहसील के ग्राम पंचायत त्रिपुरारीपुर के मजरा कोदइया खेड़ा में तालाब गाटा संख्या 2762 में गांव के एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर तालाब को अस्तित्व विहीन किया जा रहा है। जिस के संबंध में तहसील दार बीघापुर से जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत कब्जा करने वालों की जानकारी मांगी गई। तालाब का क्षेत्रफल कितना है, और मौजूदा समय में कितने लोगों ने तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है की जानकारी मांगी गई थी। लेकिन 3 माह से ऊपर बीत जाने के बाद भी तहसीलदार महोदय ने जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। अब इसको क्या समझा जाए जिम्मेदारों की लापरवाही या अवैध कब्जा करने वालों से सांठगांठ। आखिर क्यों नहीं हो रही अवैध कब्जा करने वालो परं कार्रवाई। इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी बीघापुर महोदय को भी की गई लेकिन नतीजा शून्य रहा। आखिर सरकार की साख पर बट्टा क्यों लगा रहे जिम्मेदार। क्यों नहीं हो रही तालाब पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई।
तहसीलदार बीघापुर जन सूचना अधिकार को दिखा रहे ठेंगा
Read Time2 Minute, 18 Second