किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा सरसों बीज का मिनी किट

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 13 Second

किसानों को वितरित हो रहा सरसों बीज मिनी किट नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के अंतर्गत
(अकील अहमद) सरोजनी नगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार सरोजिनी नगर में किसानों को नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के अंतर्गत निशुल्क सरसों मिनी किट उपलब्ध कराया जा रहा है ।
राजकीय कृषि बीज भंडार सरोजनी नगर के प्रभारी मनोज सिंह रावत द्वारा बताया गया सरोजनी नगर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले उन सभी किसानों को जिनका पंजीकरण क्षेत्र के कृषक के रूप में दर्द है अथवा उनके खातों में किसान सम्मान निधि की राशि आ रही है उन किसानों को दो किलो पैक सरसों का बीज निशुल्क वितरित जा रहा है। वही गौरी निवासी आए एक किसान अशोक कुमार भी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आए तो उनका कृषक पंजीयन ना होने के कारण सरसों बीज देने से मना किया गया किंतु उनके द्वारा खतौनी देने पर उन्हें भी दे दिया गया । किसान अशोक कुमार ने बताया मैंने किसान सम्मान निधि एवं किसान पंजीयन के संबंध में कई बार यहां पर प्रपत्र जमा कराएं किंतु आज तक ना मुझे किसान सम्मान निधि प्राप्त हो पा रही है और ना ही मेरा किसान पंजीयन हो पाया ।
इस संबंध में जब राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी सरोजनी नगर मनोज सिंह रावत से बात की गई तो उन्होंने जानकारी कर बताया किसान के कागज यहां से भेजे जा चुके हैं और कुछ समय पश्चात इनकी समस्या का समाधान हो जाएगा ।

Next Post

राज्यमंत्राी पल्टूराम ने फीता काटकर दीपावली मेले का किया शुभारंभ

(संदीप […]
👉