मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव होने में अभी कुछ समय है इसलिए इस पर अभी कुछ विचार नहीं हुआ है। यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष सर्वसम्मति से उम्मीदवार खड़ा करेगा तो उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में न तो कुछ सोचा है और न ही मेरे पास अब तक कोई प्रस्ताव है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने और तीसरे मोर्चे में बीजद के शामिल होने की संभावना से जुड़े सवाल पर नवीन पटनायक ने बताया कि हमने अभी तक इस संभावना पर गौर नहीं किया है।
आपको बता दें कि बीजद के राज्यसभा में 9 और लोकसभा में 11 सांसद हैं। जब महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने और प्रमुख संवैधानिक पदों के लिए चुनाव की बात आती है तब क्षेत्रीय दलों का राजनीतिक महत्व बढ़ जाता है। हालांकि बीजद ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को अपना समर्थन दिया हुआ है।