प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट लिखा कि आज आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वह हर किसी को प्रेरित करने वाला है।
आपको बता दें कि दिव्यांग आयुष की चित्रकारी ने लोगों को प्रभावित कर रखा है। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात को आयुष्य की मां ने कहा कि मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आयुष से कहा कि आपने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया है। यह हर किसी को प्रेरित करने वाला है। यह क्षण उनके लिए अविस्मरणीय बन गया है।
वहीं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सहयोग से 15 मिनट की मुलाकात में आयुष ने अपने सपनो के बारे में भी पीएम के समक्ष बात रखी। सांसद पाटिल की वजह से ही आयुष्य की मुलाकात पीएम मोदी से हो पाई है। दिव्यांग आयुष सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित है। पैरो से पेटिंग बनाने वाले आयुष्य का हर कोई मिलने वाला कायल हो जाता है। ऐसा बताया जा रहा है कि आयुष्य के दो सपने थे। एक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और पीएम मोदी से मुलाकात करने की।
जानकारी के अनुसार करीब डेढ साल पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर आयुष्य की पेटिंग देखकर काफी प्रभावित हुए थेन मुंबई में अपने बंगले जालसा पर बुलाकर दिव्यांग आयुष्य से मुलाकात की थी। अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग आयुष्य के बनाए सभी पेटिंग को 50 हजार में खरीदा था।