28 एवं 29 मार्च को होने वाले देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए की आम सभा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 57 Second

(अशफी खान) प्रयाग राज। कानफेडरेशन आफ सेन्ट्रल गवर्नमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स के आहवान पर आज देश भर में निजीकरण व निगमीकरण के विरोध में 28, 29 मार्च को होने वाले दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन मे प्रधान डाक घर प्रयागराज मे प्रदर्शन व नारेबाजी हुई।
नरोत्तम तिवारी की अध्यक्षता में सभा हुई, जिसमे अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन एम टी एस न्यू दिल्ली के जनरल सेक्रेटरी श्री डी.वी. मोहन्ति, प्रांतीय सचिव श्री शेषमनी त्रिपाठी, प्रांतीय मंत्री पोस्टमैन एम टी एस उत्तर प्रदेश श्री विक्रम साह वरिष्ठ नेता श्री जी पी ओझा, प्रमोद कुमार राय, आदि ने सम्बोधित किया यूनियन के 17 सूत्री मांग पत्र के मुख्य बिंदु पर भी प्रकाश डाला, पुरानी पेंसन बहाल किया जाये न्यू पेंसन बन्द किया जाये, मृतक आश्रित कोटा पर 5ः सीलिंग हटाया जाये, रिक्त पद को भरा जाये, फिज 18 माह का डी. ए. मय ब्याज के साथ दिया जाये।
डाक विभाग मे पांच दिन का कार्यकाल किया जाये, यूनियन के पदा द्दिकारियों के ऊपर केंद्र सर कार द्वारा लागये जा रहे नियम का विरोध किया गया, केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध, विशेष कर सार्वजनिक व सरकारी विभागो के नीजी करण एवं निगमीकरण की कार्यवाहियो का सख्त विरोद्द किया गया। डाक कर्मियों द्वारा देशव्यापी हड़ताल का समर्थन किया गया और आगे एक जुट संघर्ष का आवाहन किया गया. सभा मे श्री राजेश सिंह, सचिव प्रयागराज, परवेज आलम, सचिव ए आई पी यू एम टी एस पोस्ट मैन प्रयागराज, पवन सिंह, क्षेत्रिय मंत्री प्रयागराज, आशीष चटर्जी, राजेश वर्मा, सुनील तिवारी, रामनिरंजन, विमल पांडेय, नरेन्द्र दुबे, आशीष दुबे, पंकज मौर्या, अखिलेश श्रीवास्तव, संघधार सिंह, राम अभिलाषा तिवारी, सहित बहुत अधिक संख्या मे कर्मचारी उपस्तिथि रहे। सभी ने हाथ उठा कर हड़ताल को सफल बनाने का आश्वासन दिया।

Next Post

दिशा छात्र संगठन ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

(मो. […]
👉