मुख्य रास्ते में भरा पानी व जमा कीचड़ से निकलने को मजबूर ग्रामीण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 54 Second

(नीरज कुमार अवस्थी) मछरेहटा सीतापुर। एक तरफ केंद्र सरकार व राज्य सरकार सफाई अभियान में लाखों करोड़ो रुपये खर्च कर रही है। परंतु कुछ आला अधिकारी बेखौफ होकर सरकार की आँखों में धूल डाल कर सफाई अभियान की धज्जियाँ उड़ा रहे है। मछरेहटा ब्लाक की ग्राम पंचायत कटिया के कटिया गाँव में मुख्य रास्ते के किनारे नाली बनी है जिसमें मिट्टी और कूडे से भर गयी है जिससे नाली का पानी रोड पर बह रहा है। और रास्ते में बड़े बड़े गड्ढ़े हो गए है। गाँव के महिपाल, श्री कृष्ण , रमन कुमार आदि दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मी पुतान लाल गाँव में नाली साफ करने नही आते है जिससे कोई गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते है।तथा किसी भी समय रास्ते मे वाहनों के निकलने से किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकता है। प्रधान – इस विषय में जब कटिया के प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कहा पानी भरा है। नाली साफ कर दी जायेगी। और 135 मीटर नाली निर्माण करा दिया जायेगा। ए डी ओ पंचायत गौरव मिश्रा से जब बात की गयी तो उन्होंने बताया की कटिया में जो इंटर लाॅकिंग और नाली है ओ मेरे विभाग में नही है।
शर्मनाक- बात तो यह है कि ब्लाक के दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी इसी रास्ते से निकलते है। फिर भी ध्यान नही देते है।

Next Post

दिलीप कुमार से 'अल्लाह रक्खा' कैसे बने ए आर रहमान? जानिए किस वजह से कुबूल किया इस्लाम

ए […]
👉