Read Time58 Second
(राम मिलन शर्मा) लालगंज रायबरेली राम मिलन शर्मा आयुष तिवारी उम्र करीब 10 वर्ष सैम्बसी थाना लालगंज जनपद रायबरेली अपने मामा के दरवाजे खेल रहा था तभी अचानक गायब हो गया परिजनों को जब जानकारी हुई। गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली लालगंज में दर्ज कराई पड़ोसी आशुतोष पर शक हुआ तो पुलिस टीम ने हिरासत में लेकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई उसने बच्चे को गायब कर गला घोट कर मौत के घाट उतारने का जुर्म कबूल कर लिया। उसने यह सब पैसे के लालच में किया था वही पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया वहीं बच्चे का शव मिलते हैं गांव में सनसनी मच गई।