उपजिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी निकाल किया रवाना

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 24 Second

(देवेंन्द्र प्रताप सिंह) जनपद फिरोजाबाद के टूंडला नगर में आज 7 दिसंबर मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र टूंडला से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई ।जिस रैली को उपजिलाधिकारी टूंडला डॉक्टर बुशरा बानो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता अभियान की रैली बीआरसी भवन टूंडला से प्रारंभ होकर बिहारी विलास मुख्य बाजार, दीपा का चैराहा होते हुए जीजीआईसी कॉलेज होते हुए वापस ब्लॉक संसाधन केंद्र टूंडला पर समाप्त हुई ।रैली में बच्चे व अध्यापक हाथों में मतदान से संबंधित नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। आधी रोटी खाएंगे वोट डालने जाएंगे, बीएलओ से बात करेंगे अपने अपने वोट का प्रयोग करेंगे, आदि नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे मुख्य बाजार में नायब तहसीलदार टूंडला ने अपने मत का प्रयोग करने के लिए नगर वासियों को प्रेरित किया ,इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी टूंडला राजेश कुमार चैधरी ने भी 18 वर्ष के हो चुके मतदाताओं से अपील की, कि वे बीएलओ से बात करके अपना मत अवश्य बनवा लें तथा आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में अपने मत का अधिक से अधिक प्रयोग करें क्योंकि 1 वोट से भी हार और जीत हो सकती है, ईवीएम मास्टर ट्रेनर रणजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की जब आप लोग अपना मत देने मतदान कक्ष में जाएंगे तो वहां पर ब्लू और वीवीपैट रखा हुआ मिलेगा। मतदाता को अपने पसंद के उम्मीदवार का बटन दबाने के तुरंत बाद वीवीपैट की डिस्प्ले पर देखना होगा जहां पर एक क्लिप 7 सेकेंड के लिए दिखाई देगी जिसमें उम्मीदवार का नाम चुनाव चिन्ह और क्रम संख्या प्रदर्शित होगी, इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि मतदाता ने जहां पर अपना मत का दान किया है उसका वोट सही जगह पर गया है और बीप की आवाज बंद हो जाने के बाद मतदाता मतदान कक्ष से बाहर आ जाएगा ।इस अवसर पर नायब तहसीलदार टूंडला खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चैधरी ईवीएम मास्टर ट्रेनर रणजीत सिंह दिनेश शर्मा ए आर पी राजेंद्र कुमार, एसआरजी जया शर्मा ,दिलीप यादव ,मुकेश कुमार ,श्रेया वर्मा शीतल चंद्रा, मुनेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि सहित सैकड़ों अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे।

Next Post

बेतिया के मानसा टोला में रुहान आटोमोबाइल्स शोरूम का किया गया उद्घाटन

(तनबीर […]
👉