बेतिया के मानसा टोला में रुहान आटोमोबाइल्स शोरूम का किया गया उद्घाटन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 21 Second

(तनबीर आलम) बेतिया। बेतिया पश्चिमी चंपारण के मंशा टोला में एक रुहान आटोमोबाइलस शोरूम का उद्घाटन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि नगर निगम की नीवर्तमान सभापति गरिमा देवी शिकारीया रहीं इस मौके से उन्होंने कहा कि यह ऑटोमोबाइल सेक्टर को सरकार बढ़ावा दे कर बहुत अच्छा कार्य कर रही है इस इलेक्ट्रिक से चलने वाली बाइक कार ई रिक्शा से हम पर्यावरण के साथ प्रदूषण पर भी काबू पा सकते हैं जिससे हमारी और हमारे आने वाली तमाम नस्लें एक सुखमय जीवन जी सकते हैं साथ ही में खड़े रूहान आटोमोबाइल्स के मालिक फैयाज हुसैन ने कहा यह हम सभी जानते हैं कि इस बढ़ते हुए प्रदूषण में लोग गंभीर बीमारियों का शिकार होते हैं लोग तड़प तड़प के अपनी जानें गंवा देते हैं,अभी बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों से जनता परेशान है सरकार कह रही है कि पेट्रोल और डीजल पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है ऐसे मौके से चार्जिंग से चलने वाली कार बाइक ई रिक्शा वगैरह का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए अगर ऐसा सोच हम सभी हिंदुस्तानियों का हो जाए तो और कुछ नहीं तो कम से कम प्रदूषण और पर्यावरण पर काबू पाया जा सकता है स्टार्टअप इंडिया में इलेक्ट्रिक कार और बाइक के उत्पादन का असर अब स्थानीय बाजार के साथ-साथ छोटे शहरों में भी देखने को मिल रहा है इससे हमें पर्यावरण और प्रदूषण पर भी काबू पाने में मदद मिल सकती है! इस खुशी के मौके पर शामिल होने वाले मेहमानों में विजय गुप्ता, नसीम ठीकदार,जावेद आलम, शहजादा खान,आजाद खान,राजा हुसैन आदि मौजूद रहे,

Next Post

E-Paper 10 December 2021

Click […]
👉