फर्जी वसीयत दिखाकर हड़पी जमीन व चल अचल संपत्ति

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 20 Second

(प्रेम वर्मा) अजगैन, उन्नाव। अजगैन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रामपुर मजरा केवना का निवासी पीड़ित राम सजीवन पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल 12 वर्षों से अदालतों के चक्कर लगाता रहा परन्तु पीड़ित को न्याय नहीं मिल सका। क्योंकि पीड़ित के सगे चाचा सुंदरलाल पुत्र भगवान दीन की भूमि संख्या 1340 रकबा 0. 272 हे0 की फर्जी वसीयत दिनांक 6/05/ 2010 की दिखाकर श्रीमती राधा पत्नी कृष्ण कुमार उर्फ किशन कुमार व रामप्रसाद पुत्र जयपाल व कृष्ण कुमार पुत्र जयपाल ने सुंदरलाल पुत्र भवानी दिन की समस्त चल व अचल संपत्ति हड़प करने के लिये साजिश रचकर उपरोक्त लोगों ने सुंदरलाल पुत्र भगवानदीन की वसीयत दर्शा कर फर्जी तरीके से कंचन पत्नी वीरू के नाम बैनामा तहरीर कर दिया कंचन ने राजस्व विभाग के कर्मचा रियों को मिलाकर अपने नाम दाखिल खारिज भी करा लिया जबकि पार्थी के चाचा सुंदरलाल दिनांक 11/10/ 2009 ई0को देहांत हुआ था उक्त प्रकरण को लेकर पीड़ित न्यायालय की शरण लिया तो न्यायालय से श्रीमती राधा व कृष्ण कुमार व रामप्रसाद के विरुद्ध न्यायालय से मुकदमा पंजीकृत होने का आदेश हुआ तथा धारा 419।ध् 420। 467ध्468ध्471 में थाना अजगैन में अभियोग पंजीकृत हुआ तब पार्थी को कुछ न्याय की आश हुई थाना अजगैन की पुलिस उपरोक्त लोगों से मिली हुई है पीड़ित उक्त खेत में सरसों की फसल खोए हुए हैं परंतु कंचन धनबल से संपन्न है पार्थी की उपरोक्त सरसों की फसल को थाना अजगैन की पुलिस को मिलकर जोतवाना चाहती है।

Next Post

समस्त विद्यालय, महाविद्यालय एवं संस्थाएं छात्रा/ छात्राओं से छात्रावृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए करायें आवेदन

(सदीप […]
👉