(सदीप सक्सेना) बलरामपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह ने बताया कि शासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा -11 व 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने एवं छात्रवृत्ति वितरण तथा अन्य कार्यों हेतु तृतीय चरण की समय-सारणी के अन्तर्गत कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से आग्रह किया है कि जनपद में स्थित समस्त विद्यालय, महाविद्यालय एवं संस्थाओं को समय-सारिणी के अनुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा 11 व 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्तिध्शुल्कप्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने एवं छात्रवृत्ति वितरण तथा अन्य कार्यों हेतु तृतीय चरण की समय-सारणी के अन्तर्गत कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु निर्देशित करें। छात्र/ छात्राओं द्वारा आॅनलाइन आवेदन 03 दिसम्बर से 10 जनवरी, 2021 तक किया जाना है तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लाॅक डाटा के आधार पर बैंकध्कोषागार के ई-पेमेन्ट के तहत पी0एफ0एम0एस0 से छात्रध्छात्राओं के आधार लिंक बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित किया जायेंगा।
समस्त विद्यालय, महाविद्यालय एवं संस्थाएं छात्रा/ छात्राओं से छात्रावृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए करायें आवेदन
Read Time1 Minute, 55 Second