(प्रदीप यादव) बहराइच 03 दिसम्बर। विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में आयोजित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरण शिविर के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह दिव्यांग नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत- प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने शिविर में मौजूद दिव्यांगजनों व अन्य नागरिकों को मतदाता जाग रूकता की शपथ दिलायी।
शिविर के दौरान ट्राईसाइकिल प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों को डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए अपील की कि सम्पर्क में दिव्यांगजनों, परिवार के लोगों व ईष्ट मित्रों को मतदाता बनने तथा मतदान करने के लिए जागरूक करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्ति करण अधिकारी ए.के. गौतम, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय उपेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
Read Time2 Minute, 18 Second