(बीके सिंह) सीतापुर। 26 नवम्बर 1949 को हमारे देश का संविधान बनकर तैयार हो गया था। लेकिन उसे पूर्णतयः 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था इसलिए 26 नवम्बर को ही संविधान दिवस के रूप मे मनाते है।
संविधान दिवस के शुभ अवसर पर आँख अस्पताल रोड सीतापुर में स्थिति अम्बेडकर पार्क में संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यर्पण व पुष्पाजंलि अर्पित कर संविधान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान एवं उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन सीतापुर जिला अध्यक्ष कमलेश भारती ने कि संविधान निर्माता विश्वरत्न बोधिसत्व डॉ भीम राव अम्बेडकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान को अमली जामा पहनाकर 26 नवंबर 1949 को तैयार किया था।
तभी से संविधान के कुछ मूल तत्व उसी दिन से लागू कर दिए गए थे,जबकि मूल संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर मुंबई से निर्वाचित होकर संविधान निर्मात्री सभा में शामिल हुए ,प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे, जिसमें अन्य सदस्यों के साथ मिलकर संविधान का मूलभूत ढांचा तैयार किया था। बाबा साहब के ही अथक प्रयासों से विश्व का सबसे बड़ा संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार हो सका था।
आज संविधान ने सभी को मत देने का अधिकार दिया जिसके तहत कोई भी व्यक्ति देश के बड़े से बड़े पद निर्वाचित हो सकता है।पहले राजा का लड़का या लड़की ही राजा होता था आज संविधान ने सभी को अधिकार दे दिया कि जो मत पेटी में सबसे ज्यादा मत पायेगा वही निर्वाचित होगा।
भारत के लोगों ने बड़ी ही सहजता से इसे स्वीकार किया था, डा. अम्बेडकर समाज सेवा समिति सीतापुर के जिला अध्यक्ष सुंदरलाल बौद्ध व जिला प्रचार मंत्री प्यारेलाल बौद्ध ने अपने उद्बोधन में शोषित वंचित समाज के मसीहा विश्व रत्न बाबा साहब के संघर्ष के बारे में काफी विस्तार से बताया और कहा की समाज को एकजुट होने की जरूरत है। यदि अपना समाज एकजुट नहीं होगा तो आने वाले समय में यह सरकारे संविधान बदल कर पुनः हम लोगों को गुलामी की जंजीरों में बांध देंगे ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान अनुसूचित प्रभाग एवं भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष संतोष कुमार राव ,जिला उपाध्यक्ष,खुशी राम चैधरी, जिला महामंत्री अनुराज, एसोसिएशन के जिला महासचिव अरुण कुमार राज,सुरेश कनौजिया ,जितेंन्द्र गौतम,सर्वेश गौतम, पंकज गौतम,परागीलाल,रमेंश कुमार,नीरज कुमार,उदरेश कुमार गौतम, सुरेंद्र कुमार गौतम पत्रकार चित्रा टॉकीज, देवेंद्र कुमाार चैधरी (पत्रकार) दैनिक राजनीतिक बुलेट सहित तमाम अनुयायी गण उपस्थित रहे।
संविधान निर्माता डा0 अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यर्पण कर मनाया गया संविधान दिवस
Read Time4 Minute, 18 Second