भारत निर्वाचन आयोग की यही पुकार, कोई न छूटे अबकी बार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 9 Second

मतदाता सूची में नाम जोड़ने में एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए बी एल ओ
(प्रदीप यादव) भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वर्तमान समय मे फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य बहुत ही जोर सोर से निर्वाचन आयोग के द्वारा कराया जा रहा है,जिसमे जनमानस से यह अपेक्षा किया गया है कि ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु सन दो हजार बाइस को 18 वर्ष पूरी हो रही हो वे अपने नाम मतदाता सूची में फार्म 6 भरकर बढ़वा ले,और ऐसे पुरुष मतदाता जिनकी शादी विवाह जल्दी हुवा हो वे अपनी पत्नियों के नाम मतदाता सूची में जोड़वा ले जिससे उनकी नव विवाहित पत्नी को भी अपने ससुराल वाले बूथ पर मतदान करने का सुअवसर प्राप्त हो सके,मृतक मतदाताओं के नामों को स्थलीय जांचों उपरांत उनके नाम मतदाता सूची से काटने की भी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।’
भारत निर्वाचन आयोग ने बूथों के सफल संचालन हेतु सुपरवाइजर,पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट,आदि के माध्यम से बूथों का निरीक्षण भी कराया जा रहा है,जिसके क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा ने रामगांव थाना क्षेत्र के भाग संख्या 356,357 ग्राम पंचायत बौंडी फतेउल्लापुर का औचक निरीक्षण किया और बूथों पर प्राप्त आवेदन संख्या 6,7,8 और 8क की समीक्षा किया। इस अवसर पर बी एल ओ श्रीमती प्रतिभा सिंह, पदाभिहित अधिकारी सुरेश कुमार यादव सहित राधे श्याम वर्मा,संध्या सिंह,मो.यूसुफ प्रधान, आदि उपस्थित रहें।

Next Post

टूण्डला में लगा भाजपा का सदस्यता अभियान सैंकड़ो लोगो ने ली सदस्यता

(देवेंन्द्र […]
👉