समाजवादी विचारधारा के पोषक हैं मुलायम सिंह यादव – इं. वीरेन्द्र यादव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 46 Second

समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनाया गया 83वां जन्म दिवस। मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग की गयी। मुलायम सिंह यादव के ओपी यादव ने धरती पुत्र का खिताब दीया
(राममिलन शर्मा) समाजवादी पार्टी के संरक्षक उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमन्त्री एवं भारत के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्म दिन समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में संकल्प दिवस के रूप् में मनाया गया। इस अवसर पर ’जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव’ ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव समाजवादी विचारधारा के पोषक हैं, जब वे मुख्यमन्त्री थे, अथवा देश के रक्षा मंत्री थे, उनके कार्यो से समाज वादी सोंच झलकती थी, किसान, मजदूर, व्यापारियों, नौजवान, महिलाओं, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों के हित में हमेशा अनुकरणीय कार्य किया। इस अवसर पर ’पूर्व विधायक रामनरेश यादव’ ने कहा कि नेता जी अपने कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखते हैं, उन्हें नाम से पुकारते हैं। पूर्व विधायक श्री यादव ने महामहिम राष्ट्रपति से मांग किया कि नेता जी मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।
वरिष्ठ नेता ’ओपी यादव’ ने कहा कि सन् 1989 में मुख्यमंत्री की घोषणा होने पर उन्हें मैंने ही धरती पुत्र का खिताब दिया था, जो दूसरे दिन अखबारों की हेड लाइन बना था।
पूर्व पालिकध्यक्ष ’हाजी मो0 इलियास’ ने कहा कि अक्टूबर 1992 में स्व0 सुरेन्द्र प्रताप पासी एडवोकेट ने एक गीत लिखा धरती और गगन में जिसका जलवा अब तक कायम है, जिसने कभी न झुकना सीखा उसका नाम मुलायम है, जो पूरे देश में खूब सराहा गया। इस अवसर पर केक काटा गया और मिठाई बांटी गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से ’स्वर्णकार मुकेश रस्तोगी, राम विलास यादव, मो0 शमशाद, मुनेश्वर पासी, रामसेवक वर्मा, दिनेश यादव, रामस्वरूप पासी, आर.पी. यादव, रामकिशोर त्रिवेदी, नरेन्द्र सिंह, चै0 सुरेश निर्मल, राजेन्द्र यादव, चन्द्रराज पटेल, सुरेश पटेल, अजय मिश्रा, रामे यादव, शुभम लोहिया, मो0 इरफान, अखिलेश माही, मो0 फहीम, दिनेश भारती, शत्रुघ्न पटेल, संतोष श्रीवास्तव, सुशील मौर्या, अमरदेव यादव, मो0 फुरकान, नौशाद राईनी, अब्दुल रशीद बछरावाँ, मो0 फिरोज इदरीसी, विनोद यादव, शिवसिंह, सुशील यादव, आशीष पटेल, कमलेश पासी, अमन शुक्ला, मो0 शाकिब कुरैशी, नरेन्द्र शुक्ला, सुरेश सोनी, जयसिंह यादव, पारूल बाजपेयी, रेहान कजियाना, शुभम पाल, कमलेश यादव, राम सुमेर’ आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

भारत निर्वाचन आयोग की यही पुकार, कोई न छूटे अबकी बार

मतदाता […]
👉
preload imagepreload image