पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने भी अपनी बात कही और गोरखपुर प्रेस क्लब द्वारा कराए जा रहे धरोहर कार्यक्रम को साधुवाद दिया ।और कहा कि ऐसे कार्यक्रम पत्रकारिता जगत में उभरते हुए पत्रकारों के लिए समय-समय पर उनके मनोबल को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाना चाहिए
धरोहर कार्यक्रम पत्रकारिता की धरोहर तथा संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से विगत 2 वर्षों से गोरखपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मारकंडेय मणि त्रिपाठी के द्वारा संपादित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसके पश्चात माल्यार्पण और गुलदस्ता देकर विशिष्ट अतिथि तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन स्वयं प्रेस क्लब के अध्यक्ष मारकंडेय मणि त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के उद्बोधन में सर्वप्रथम अक्कू श्रीवास्तव ने पत्रकारिता के नए आयाम के विषय में चर्चा की और जातिवाद हावी ना हो पत्रकारिता पर इस विषय पर प्रमुखता से बात की। इसी क्रम में राहुल देव ने भी अपनी बात रखते हुए जनतंत्र लोकतंत्र की तरह ही राष्ट्रतंत्र और देश तंत्र के नए शब्दावली के आने से क्या परिवर्तन देश और समाज में व्याप्त हुआ है उसके विषय में चर्चा की। उन्होंने बतौर पत्रकार लोगों को पत्रकारिता की अच्छाइयों को ग्रहण करने की नसीहत दी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों के पास खबरें ज्यादा होती हैं लेकिन उन्हें उनके अनुरूप सम्मान नहीं मिलता। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वे अटल बिहारी बाजपेयी के शिष्य रहे है और सेवा ही संगठन भाव से अपने कार्य को अमलीजामा पहनाने का कार्य करते हैं। अंतिम में पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने भी अपनी बात कही और गोरखपुर प्रेस क्लब द्वारा कराए जा रहे धरोहर कार्यक्रम को साधुवाद दिया ।और कहा कि ऐसे कार्यक्रम पत्रकारिता जगत में उभरते हुए पत्रकारों के लिए समय-समय पर उनके मनोबल को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाना चाहिए ।कार्यक्रम के अंतिम में विशिष्ट अतिथियों तथा मुख्य अतिथियों के द्वारा इंडियन प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह की पुस्तक “युद्ध मोर्चों से” का विमोचन भी किया गया।