मौलाना राबे हसन नदवी साहब को मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष बनने पर बधाई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 48 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) बख्शी का तालाब लखनऊ। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का 27 वां अधिवेशन कानपुर के जाजमऊ स्थित मदरसा डी टी एस में शुरू हुआ दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन दूसरे सत्र में शनिवार रात को चुनाव हुए जिसमें मौलाना राबे हसन नदवी साहब को लगातार छठी बार आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन उत्तर प्रदेश की तरफ से मौलाना राबे हसन नदवी साहब को और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए सन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों को कमजोर करने की हो रही है कोशिशें मुस्लिम समाज नौजवानों जागो शिक्षा तालीम पर ध्यान दो शिक्षा और तालीम के बिना तुम अपना मुस्तकबिल नहीं बना सकते हो। प्रवक्ता अकील खान ने कहा कि मौजूदा दौर में मुस्लिम समाज को नींद से बेदार होने की जरूरत है यह सब आपसी मतभेदों को भूलकर एकजुट हो और मौजूदा हालात का सामना करो किसी भी देश में अल्पसंख्यक समाज को ज्यादा फिक्र तवज्जो और मेहनत करने की जरूरत होती है यह तब और बढ़ जाती है जब अल्पसंख्यकों को कमजोर करने की कोशिशें हुकुममतों की तरफ से की जा रही हो। नव निर्वाचित आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सभी नवनिर्वाचित मेंबरों को पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन उत्तर प्रदेश की तरफ से बहुत-बहुत बधाई और दिली मुबारकबाद देते हैं प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमानों को आप लोगों पर पूरी तरह से भरोसा और यकीन है कि आप लोग कौम की हिफाजत और कौम की तरक्की के लिए शासन प्रशासन एवं सरकारों तक अपनी कौम की रहनुमाई और मुस्तकबिल की बात करेंगे आप लोग कौम का मुस्तकबिल कौम को शिक्षित कौम को तालीम से जोड़ने का काम करेंगे। बधाई देने वालों में संगठन के प्रदेश महासचिव मोहम्मद रईस सिद्दीकी, वरिष्ठ महासचिव अली अब्बास, प्रदेश सचिव हाशिम बेग, प्रदेश सचिव मोहम्मद उमर, संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान, संगठन के विधिक सलाहकार प्रकोष्ठ के रजी अहमद सिद्दीकी एडवोकेट, शहाबुद्दीन अहमद एडवोकेट, सलमान खान एडवोकेट, शमीम बेग एडवोकेट, अखलाक अहमद खान, इसहाक मोहम्मद, हाशिम कुरैशी, इमरान शाह, शकील इदरीसी, इकबाल अफजल, इलियास अहमद, तौहीद खान, जियाउद्दीन प्रधान अमानीगंज, हाफिज कमरुद्दीन, पूर्व प्रधान फरीद अहमद, लुकमान शेख, मोनू खान, इजहार अहमद, रशीद अहमद, फुरकान अली, के अलावा बहुत से संगठन के मेंबर मौजूद थे।

Next Post

मतदान केन्द्रों व वी.आर.सी. महसी का डीएम ने किया निरीक्षण

(प्रदीप […]
👉