सांसद कोली के घर धमकी भरा पत्र भेजने के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 38 Second
  • नवंबर 10, 2021  

पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विशेष अभियान दल के अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में जांच दल गठित किया गया है। इस प्रकरण में बयाना पुलिस थाने में हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने भरतपुर से सांसद रंजीता कोली के घर पर मंगलवार की रात धमकी भरा पत्र भेजने के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित किया है। पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विशेष अभियान दल के अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में जांच दल गठित किया गया है।

इस प्रकरण में बयाना पुलिस थाने में हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांसद रंजीता कोली से फोन पर बात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘ डीजीपी, प्रमुख सचिव, गृह विभाग को निर्देशित किया है कि घटना की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। जयपुर से एसओजी की टीम भरतपुर जाकर घटना की जांच करेगी।

Next Post

नवाब मलिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सामने आया फडणवीस का ट्वीट, बोले- सू* से मत लड़ो, इससे आप ही गंदे होंगे

नवंबर […]
👉