पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक की अगुवाई में सैकड़ों लोग समाजवादी पार्टी में हुये शामिल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 46 Second

(राममिलन शर्मा) ऊँचा हार, रायबरेली। कस्बे में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक मनोज कुमार ने हाजी पप्पू कुरैशी समेत उनके सैकड़ों समर्थकों को सपा में शामिल किया। जिससे कस्बे में खुशी की लहर देखने को मिली।
गुरुवार शाम कस्बा निवासी हाजी पप्पू कुरैशी ने सपा विधायक मनोज कुमार पाण्डेय की अगुवई में अपने सैकड़ों समेत बसपा छोड़ सपा का दामन थामा है। गुरुवार की शाम क्षेत्रीय विद्दा यक मनोज कुमार पाण्डेय कस्बा निवासी हाजी पप्पू कुरैशी के घर पहुँचे जहाँ और जहाँ मौजूद समर्थकों ने जिन्दाबाद के नारे लगाने के साथ फूल माला पहना कर स्वागत किया। वहीं विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने हाजी पप्पू कुरैशी को फूल माला व अंगवस्त्र से सम्मानित कर के सपा में शामिल कर लिया। हाजी पप्पू कुरैशी के सपा में शामिल होने से सपाइयों समेत समूचे कस्बे व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस सम्बंध में हाजी पप्पू कुरैशी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के समा जिक हित कार्यों व जनता के लिए जद्दोजहद करते देख विधायक मनोज कुमार पाण्डेय के साथ अपने सैकड़ों समर्थक के संग सपा में शामिल हो गया हूँ।

Next Post

जनपद प्रयागराज के मऊआइमा ब्लाक के निजी नर्सिंग होमांे में मचा हुआ है तांडव

(बुलट […]
👉
preload imagepreload image