जनपद प्रयागराज के मऊआइमा ब्लाक के निजी नर्सिंग होमांे में मचा हुआ है तांडव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 9 Second

(बुलट संवाददाता) प्रयाग राज। प्रयागराज के सी एमओ ऑफिस के अधिकारी पंकज कुमार पांडे से जब जांच के लिए कहा गया तो उन्होंने एक दैनिक पेपर के पत्रकार को ठेला चलाने वाला बना दिया जांच ना करने के बहाने से उन्होंने सीधा एक पत्रकार को ठेला चलाने वाला बता दिया।
अगर इस तरह से उच्च श्रेणी के अधिकारी किसी के ऊपर भी टिप्पणी करते रहेंगे तो चैथे स्तंभ की छवि भी द्दूमिल हो जायेगी।
सूत्रों के हवाले से मिली बड़ी खबर जनपद प्रयागराज के मऊआइमा में ब्लॉक अंतर्गत जितने भी निजी नर्सिंग होम खुले हुए हैं वह अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं जनपद प्रयागराज के निजी नर्सिंग होम में मनमानी तरीके से चल रहे हैं कार्य किसी भी नर्सिंग होम में रजिस्ट्रेशन कराने में मनमानी की गई तो किसी में एक ही स्टाफ दो स्टॉप नर्सिंग होम में कार्यरत हैं इसका खुलासा एक सर्वे के दौरान हुआ।
सर्वे टीम प्रभारियों चिकि त्सालय का पंजीकरण प्रमाणपत्र अग्नि शमन अधि कारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रमाण पत्र नर्सिंग होम में काम कर रहे डाक्टर पैरामेडिकल स्टाफ की डिग्री पंजीकरण प्रमाणपत्र कार्य डाक्टर पैरामे डिकल स्टाफ की डिग्री योग्य ता व पंजीकरण की सहमति ओटी टेबल ट्राली ऑक्सीजन सिलेंडर लेबर रूम वार्ड वेटिंग एरिया के साथ-साथ चिकि त्सालय स्टाफ की योग्यता नाम पता व उसकी उम्र की जांच की है जानी चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मऊआइमा ब्लाक के सभी निजी नर्सिंग होमो में किसी भी तरीके से पार्किंग का कोई सुविधा नहीं दी जा रही है।
बिना पार्किंग के प्रयाग राज जनपद के सीएमओ कार्यालय से संचालित किए जा रहे हैं नर्सिंग होम यह भी ज्ञात हुआ है कि वहां के जो सफाई कर्मचारी हैं वह भी कभी-कभी डाक्टरों के साथ मिलकर ऑपरेशन थिएटर में आपरेशन भी कर वाया करते हैं बिना डिग्री होल्डर के डाक्टरों के साथ बिना डिग्री होल्डर व्यक्ति करता है आपरेशन मरीजों के जीवन से कर रहे हैं खिल वाड़ इसलिए मचा हुआ है बड़ा बुरा हाल मरीजों की जीवन से बहुत बड़ा खिल वाड़ हो रहा है।

Next Post

सीडीओ ने किया माधौगंज ब्लाक का निरीक्षण

(धर्मेन्द्र […]
👉