(बु.सूत्र) लखनऊ (सूचना विभाग)। जनपद स्तरीय स्वच्छ भारत अभियान समिति की बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र विकास कुमार सिंह ने अवगत कराया की युवा कार्य क्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्रों के माध्यम से देश के 744 जनपदों में स्वच्छ भारत अभि यान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत 7500000 किलोग्राम प्लास् िटक अपशिष्ट एकत्रित कर उसे डिस्पोज करना है। उन्होंने बताया कि लखनऊ जनपद के लिए यह लक्ष्य 15000 किलोग्राम का है।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने समीक्षा के उपरांत निर्देश देते हुए कहा की अभियान पूरी निष्ठा के साथ संचालित किया जाए । ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत एवं स्वच्छता कर्मी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाए । इसी प्रकार नगर क्षेत्र स्तर पर भी नगर निगम से जुड़े कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी जाए। उन्होंने कहा कि एकत्रित प्लास्टिक अपशिष्ट को ग्राम स्तर पर निर्धारित स्थान पर संकलित कराया जाए और इसके रिसाइकल डिस्पोज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस कार्य हेतु सभी संबंधित विभाग अपने अपने स्तर से कार्यवाही करेंगे। उन्होंने अभियान की समीक्षा पर्यवेक्षण एवं सहयोग हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनंद सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया । आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र स्वच्छ भारत के इस अभियान के साथ-साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संपादित करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। बताया गया कि 18 वर्ष के युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के साथ -साथ मतदाताओं की संख्या बढ़ाना तथा मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक मतदान कराना है । बैठक में डी0 के0 दोहरे जिला विकास अधिकारी, सीमांत श्रीवास्तव जिला परियोजना अधिकारी, कुंवर आनंद सिंह जिला सूचना अधिकारी, राम सागर गुप्ता जिला कृषि अधिकारी, संतोष त्रिपाठी अध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल, प्रदीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई
Read Time3 Minute, 27 Second