लखनऊ एयरपोर्ट पर तस्करी का 27.11 लाख रुपये का पकड़ा गया सोना

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 35 Second

(अकील अहमद) राज द्दानी। लखनऊ में चैधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयर पोर्ट पर तस्करी का सोना पकड़े जाने का मामला सामने आया है। इस बार भी एक नए तरीके से तस्कर सोनी की तस्करी कर भारत लाने की कोशिश में थे। हालांकि कस्टम की टीम की नजर में आ गए और फिर कस्टम टीम ने सोना जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए सोने की कीमत 27.11 लाख रुपये है। जिस यात्री के पास से सोना बरामद हुआ है वह दुबई से आ रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक चैधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने शक होने पर सोमवार को 27.11 लाख रुपये का सोना दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास से तलाशी लेने के बाद बरामद किया है। कस्टम अधिका रियों के मुताबिक उसने सोना गत्ते में छिपाया हुआ था। ताकि किसी को शक न हो कस्टम अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सोने का वजन 553 ग्राम है। सोने को तस्करी कर ला रहा यात्री फ्लाई दुबई की उड़ान एफ जेड-433 से लखनऊ पहुंचा था। सोना जब्त कर लिया गया है आगे के कार्य वाही की जा रही है।

Next Post

असोहा के समाधा में आयोजित हुआ विशाल जागरण

(आशीष […]
👉