असोहा के समाधा में आयोजित हुआ विशाल जागरण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 0 Second

(आशीष शर्मा) असोहा, उन्नाव। प्राप्त विवरण के अनुसार ब्लॉक असोहा की ग्राम सभा समाधा में प्रधान प्रतिनिधि हरकेश यादव की टीम के द्वारा मां शंकरी देवी प्रांगण में विशाल जागरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजक आदरणीय हरिकेश यादव प्रधान जी के द्वारा , इस सुंदर कार्य कर्म में माननीय हरकेश यादव ने चार बार के विधायक रहे विकास पुरुष जननायक गरीबों के मसीहा माननीय उदय राज यादव जी को एक बार फिर जीता कर विधानसभा पहुंचाने की अपील की माननीय विधायक जी ने अपने उद्बोधन में शक्ति स्वरूपा शंकरी देवी के चरणों में नमन करते हुए देवी मां का गुणगान किया और बताया जिस प्रकार मा ने महिषासुर जैसे दमनकारी राक्षस का दमन किया उसी प्रकार क्षेत्रीय जनता से अनुरोध किया इस दमनकारी सरकार का दमन 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनाकर करें हरिकेश यादव की युवा टीम ने आए हुए सभी मुख्य अतिथि गणों का चुनरी और प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया और आए हुए क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया
मुख्य अतिथि आदरणीय पूर्व विधायक उदय राज यादव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष राज कुमार रावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेश यादव एवं टिंकू, प्रधान समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं जुझारू नेता जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार रावत जिला पंचायत प्रतिनिधि,वहां उपस्थित लोहा चाचा जी, नीलू यादव प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विधानसभा पुरवा दीपक यादव जी कौशल यादव राहुल यादव बालेंद्र यादव अमन यादव सियाराम, जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा (उन्नाव) अश्वनी यादव, विधानसभा पुरवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक यादव जी अंकित यादव बबलू यादव, आशीष शर्मा जिला सचिव समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग क्षेत्र पंचायत सदस्य बबलू यादव एव , विधानसभा अध्यक्ष छात्र सभा (पुरवा) आलोक कुशवाहा समस्त समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Next Post

21 अक्तूबर को होगा युवा समागम एवं कार्यकर्ता सम्मेलन-एस के तूफानी

(बी0 […]
👉