Read Time1 Minute, 17 Second
(राममिलन शर्मा) महराज गंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के राजाकंसपुर मजरे पुरासी उदय भान सिंह युवक को पुरानी रंजिश में गोली मारी गई। घटना के बाद गांव सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन-फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचाया गया जहां पर युवक की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित् सालय रेफर कर दिया। मामले में क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने बताया पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी गई है पुलिस मामले की कड़ी जांच पड़ताल कर रही है और मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। युवक की बाजू में गोली लगी है जिसके बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जिससे गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे और कोतवाली पुलिस तेजी से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।