ग्राम प्रधान ने मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए खरीदी फागिंग मशीन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 21 Second

(आशीष शर्मा) पुरवा, उन्नाव। जिला प्रशासन उन्नाव के निर्देश पर संचारी रोग के प्रभावी नियंत्रण हेतु विकास खण्ड हसनगंज की रिश्वत मुक्त ग्राम सभा सिंघनापुर की ग्राम प्रधान तारावती पाल ने मच्छरों के प्रकोप से ग्रामीणों को बचाने हेतु एक फागिंग मशीन की खरीद सरकारी धन से करवाई। इस मशीन के द्वारा आज ग्राम पंचायत के मजरा भिखारी खेड़ा से नवरात्रि के शुभ अवसर पर फागिंग की शुरुआत ग्राम प्रधान तारावती पाल ने अपने नेतृत्व में ग्राम पंचायत अधिकारी जैनेंद्र कुमार की उपस्थिति में कराई।
इस अवसर पर गांव की कलावती लीलावती मुनेश्वर बिंदा छोटेलाल विनोद कुमार मनोज अंशु विशेश्वर लालाराम सीमा सहित कई दर्जन लोग जहां इस दृश्य के साक्षी बने।
वहीं ग्राम प्रधान के इस निर्णय से पूरी ग्राम पंचायत में एक खुशी की लहर है।

Next Post

चुनाव से 2 दिन पहले समाजवादी पार्टी का बड़ा आरोप, मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा

(राममिलन […]
👉