कोंच में कुशवाहा समाज ने जिला पंचायत अध्यक्ष व आशु निरंजन को चाँदी का मुकुट पहनाकर किया सम्मानित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 57 Second

जनप्रतिनिधियों ने समाज के निर्वाचित प्रधान व बीडीसी सदस्यों को किया सम्मानित
(मोनू शर्मा) उरई (जालौन) कुशवाहा समाज ने जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी व कोंच माधोगढ़ क्षेत्र के विधायक मूलचंद्र निरंजन के पुत्र युवा भाजपा नेता आशु निरंजन को चाँदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया व चाँदी के सिक्कों से तुलादान किया। वहीं जनप्रतिनिधियों ने समाज के जिले भर में निर्वाचित प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों को सम्मानित किया रामप्रकाश कुशवाहा ट्रांसपोर्ट की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप संयोजित सम्मान समारोह में घनश्याम अनुरागी मुख्य अतिथि व आशु निरंजन, प्रलुव्य निरंजन, मानवेन्द्र सिंह सोनू नदीगांव विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने समाज के आदर्श महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित किए, तदुपरांत शिवसिंह, नंदकिशोर, तकदीर सिंह आदि ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
उक्त लोगों ने अनुरागी व आशु निरंजन को पगड़ी बांधकर चाँदी का मुकुट पहनाया जबकि अनुरागी को 81 किलो वजन के चाँदी के सिक्कों से तुलादान किया। वहीं जनप्रतिनिधियों ने समाज के जिले भर में निर्वाचित हुए ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित समाज के लोगों के बीच बोलते हुए अनुरागी ने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की बच्चों को अच्छी शिक्षा देने व राजनीति की मुख्य धारा में रहकर समाज की सेवा करने से ही संभव है। उन्होंने कहा कि सभी प्रधान व बीडीसी सदस्य अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें। सम्मान समारोह का संचालन शिक्षक राजेन्द्र दुवे ने किया।इस दौरान जिला प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष द्दर्मेन्द्र कुशवाहा बरहा,प्रधान मुलायम सिंह रबा, शिवराज सिंह कुशवाहा शिवनी बिजुर्ग प्रधान, हनुमन्त सिंह कुशवाहा चमेड श्यामू कैलिया खुर्द, प्रदीप जरा,रविन्द्र कमसेरा, गायत्री देवी भिटारा,मान्धाता गड़ेरना, रामकुमार कुंडऊ, लल्लूराम खजुरी, गंभीर सिंह दोन, बुद्धसिंह क्योलारी, कमलेश कुशवाहा अमीटा, मुन्नीलाल हसूपुरा, गोमती घुसिया, बुद्ध सिंह घिलौर, रामप्रकाश मंगरौल, प्रदीप जरा, बीडीसी अशोक लौना, श्यामलाल पड़कुला, संतोष गड़ेरना, अजित कुदारी, राम लखन खजुरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक शिवसिंह कुशवाहा, तकदीर सिह, नदकिशोर कुशवाहा बीडीसी चदुर्र, पवन कुमार, गुलाब सिंह फुलेला आदि लोग।

Next Post

पी0एम0 किसान समाधान अभियान दिवस का आयोजन 11 से 13 अक्टूबर तक- जिलाधिकारी

कृषकों […]
👉