कुर्मी महापंचायत में जुटेंगे देश भर के कुर्मी समाज के लोग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 4 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। कुर्मी युवा महासंघ के नेतृत्व में मंगलवार सीतापुर से सैकड़ों वाहनो में सवार युवाओं द्वारा जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल युवाओं ने 26 सितम्बर को राजधानी में होने वाली कुर्मी महापंचायत में समाज के लोगो से शामिल होने की अपील की।
ताकि महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा लोगो की भागेदारी हो। कुर्मी युवा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा व संस्थापक शिव बहादुर पटेल, सरक्षक आदर्श पटेल सीतापुर के प्रदेश सचिव सुधीर वर्मा, अखिलेश वर्मा, मण्डल सचिव लखनऊ मनीष पटेल, जिला उपाध्यक्ष सोनू वर्मा, देवेन्द्र वर्मा,हरीश वर्मा जिला मंत्री सुभाष वर्मा, अरविंद वर्मा नगर मंत्री ललित वर्मा, विवेक वर्मा महोली विद्दानसभा अध्यक्ष गौरव वर्मा, शिवेंद्र वर्मा, लालू वर्मा, अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में निकाला गया।
जुलूस सीतापुर से महोली, बड़ागांव, मूड़ाहूसा काजी कमाल पुर, कस्ता, गोला में जुलूस का समापन हुवा। कई जगहों पर भव्य स्वागत भी किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि महापं चायत में समाज के हित को लेकर कई अहम फैसले लिए जायेगे। जुलूस में लालू वर्मा, अजय वर्मा, अभिषेक वर्मा, शिवम वर्मा, अनुराग वर्मा, सुमित वर्मा, अवधेश वर्मा, आदित्य वर्मा सूरज वर्मा तेजप्रताप वर्मा समेत भारी युवा मौजूद रहे।।

Next Post

तहसीलदार बीघापुर जन सूचना अधिकार को दिखा रहे ठेंगा

(प्रेम […]
👉