वरिष्ठ नेता श्री नंदलाल निषाद नंदा जी को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 36 Second

(तौहीद अंसारी/ अफरोज) प्रयागराज। समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री नन्द लाल निषाद नन्दा जी को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद दिनांक 15/9/21 को प्रया गराज में प्रथम आगमन पर विभिन्न जगहों पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उसी कड़ी में समाज वादी पार्टी जिला कार्यालय में भी शानदार स्वागत किया जिसमें मुख्य रूप से एम एलसी मान सिंह यादव, महा नगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ट के उपाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, महानगर महासचिव रविन्द्र यादव, वजीर नाटे चैधरी, दान बहादुर मधुर, राम मिलान यादव, मोहम्मद गौस सविता कैथवास, राहुल निषाद नन्दा अमित पाल एव पार्टी के अन्य वरिष्ट नेता उपस्थित रहे। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों गाड़ियों के साथ नन्दा जी का स्वागत किया, शहर के कई छेत्रो में फाफा मऊ तेलियरगंज, जार्ज टाउन, करेलाबाग ससियापुर, शास्त्री नगर में भव्य स्वागत हुआ।

Next Post

8 थाना अध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव 1 को किया गया लाइन 1 गैर जनपद रिलीव

  […]
👉