(बीके सिंह) सीतापुर। शासन के आदेश पर आबकारी आयुक्त, उ.प्र. प्रयागराज महोदय के निर्देशानुक्रम में जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुपालन में जनपद सीतापुर में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1,2,4 व एवं क्षेत्र 5 की टीमों द्वारा आज दिनांक 04ध्9ध्21 को अवैध मदिरा निर्माण एवं बिक्री के समूल नष्ट किए जाने के परिप्रेक्ष्य में।कार्यवाही करते हुए वाहनों की औचक सघन जाँच सहित संदिग्ध ग्रामों सहित जनपद के निम्नवत 07 ग्रामों में अवैध मद्य निष्कर्षण की प्राप्त सूचना के अनुसार थाना बिसवां के ग्राम पुरैनी, ईदगाह पुरवा तथा थाना थानगांव के ग्राम समलिया,सरैया छितौना व थाना रामपुर कला के ग्राम करौंदी तथा थाना लहरपुर के ग्राम लालपुर बाजार में औचक छापेमार कार्यवाही कर लगभग 52 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त कर लगभग 06 कुंतल लहन एवं 05 अवैध शराब की भट्ठी को मौके पर नष्ट कर 06 अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।साथ ही उपस्थिति ग्रामीणों व अवैध शराब बनाने वालों को आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब का निर्माण व सेवन न किए जाने के सम्बंध में जागरूक किया गया । प्रवर्तन की यह कार्यवाही आगे जारी रहेगी।
आबकारी विभाग की छापेमारी में 52 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 6 अभियुक्तों पर कार्रवाई
Read Time1 Minute, 57 Second