संयुक्त मोर्चा संघ नगरपालिका परिषद द्वारा किया गया वृक्षारोपण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 34 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। आज दिनांक 4 सितंबर 2021 को संयुक्त मोर्चा संघ नगर पालिका परिषद सीतापुर कमेटी के द्वारा महर्षि बाल्मीकि आश्रम, बाबा खाक शाह ब्रह्मचारी की तपोभूमि कनवा खेड़ा सीतापुर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया, वृक्षारोपण कार्य आश्रम के महंत एस एस सिंह जी की उपस्थिति में हुआ, इस मौके पर संयुक्त मोर्चा संघ के संरक्षक सभासद धीरज पाण्डेय, अध्यक्ष गोपाल कृष्ण, मंत्री राज कुमार लाला, उपाध्यक्ष महेंद्र पाल, संगठन मंत्री तुफैल भाई, सर्व समाज संगम सभा (ै4) के नगर अध्यक्ष शिक्षक आकाश मिश्रा, सभा सद बट्सगंज विनय लाला, राजेश सफाई नायक, नेता राकेश मुंशी आदि लोगों के साथ साथ बाल्मीकि जी के आश्रम के महंत मनोहर लाल जी, श्री राम जी, घन श्याम शाह जी व तमाम पदाधिकारी व लोग उपस्थित रहे, वृक्षारो पण में नीम, आम आदि तमाम तरह के पौधे लगाए गए, जिससे आने वाली नई पीढ़ी को सांस लेने ले लिए स्वच्छ और ताजा वायु मिल सके।

Next Post

E-PAPER 07 SEPTEMBER 2021

CLICK […]
👉