Read Time3 Minute, 0 Second
Aug 04, 2021
महापौर ने कहा कि दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें। निगम भवन में दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना किया गया।
गोरखपुर। नगर निगम सदन की 18वीं बैठक निगम सदन कक्ष में महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शोक प्रस्ताव के साथ सम्पन्न हुआ। महापौर द्वारा शोक प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि वर्तमान सदन के सदस्य/पूर्व कार्यकारिणी सदस्य सबी कुमार चौहान ‘‘आकाश चैहान‘‘ वार्ड सं0 31 कृष्णानगर की कोरोना से असामयिक मृत्यु हो गयी थी। इसके साथ ही इस संक्रमण काल में पूर्व पार्षदगण क्रमशः हरीशचन्द्र निषाद जिनका कार्यकाल 1995-2000, कमाल अहमद खान 1989 से 1995, इन्द्रा सिंह 2006 से 2012, मुशीर अहमद 1989-2000, स्व0 हमीदुन 2006 से 2011 तथा हाजी भोनू मुस्तफा 2002-2012 उप नगर प्रमुख/नगर निगम सदन के सदस्य (पार्षद) भी रहे की मृत्यु पर, तथा नगर निगम, गोरखपुर के 9 कर्मचारी जो क्रमशः राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ लिपिक दिनांक 03-05-2019 को, अमरनाथ राम, वर्क सुपरवाइजर दिनांक 09-05-2021, रामआसरे सफाई कर्मी 09-05-2021 अनिल निषाद बेलदार 26-05-2021 विजय, बेलदार 28-05-2021, शिवप्रसाद सफाई कर्मी 06-06-2021, लल्लन बेलदार 21-07-2021, राजेन्द्र सफाई कर्मी 22-06-2021, ध्रूव नरायण यादव बेलदार 24-07-2021 उक्त के साथ ही महानगर में जो भी कोरोना से मृत हुए हैं उन सभी के प्रति शोक प्रस्ताव पारित किया गया महापौर द्वारा।
महापौर ने कहा कि दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें। निगम भवन में दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना किया गया। अन्त में महापौर द्वारा बैठक समाप्त करते हुए घोषणा की गयी कि सदन की 19वीं बैठक दिनांक 07-08-2021 को अपरान्ह 3.00 बजे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एनेक्सी भवन सभागार तारामण्डल, गोरखपुर में संपादित किया जायेगा।