(धर्मेन्द्र सिंह) हरदोई। 26 अगस्त 2021। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया है कि अल्पंसख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0, द्वारा संचालित टर्मलोन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु आवेदको द्वारा अपना पत्र कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हरदोई में प्राप्त कराये गये है। पात्र आवेदकों के चयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदया, के निर्देशानुसार उनकी अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक दिनांक 06 सितम्बर 2021 को प्रातः 10ः00 बजे विकास भवन सभागार में आहूत की गयी है।
श्री सिंह ने कहा है कि चयन समिति के साक्षात्कार उपरान्त पात्र आवेदकों का चयन किया जायेगा और जिन आवेदकों के द्वारा टर्मलोन योजनान्तर्गत अपना आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्राप्त कराया गया है, उन्हें निर्देशित किया जाता है कि आवेदन पत्र से सम्बन्धित अपने समस्त मूल अभिलेखो सहित 06 सितम्बर को विकास भवन सभागार में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित किया।
चयन समिति के साक्षात्कार उपरान्त पात्र आवेदकों का किया जायेगा चयन
Read Time1 Minute, 36 Second