फरवरी से अप्रैल 2022 के बीच हो सकते है विधानसभा चुनाव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 37 Second

(संतोष उपाध्याय) लखनऊ। चुनाव आयोग से बड़ी खबर आई कि देश में अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके लिए तैयारियां अब जोर पकड़ने लगी हैं। बीती 28 जुलाई को गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब के घ्मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की केन्द्रीय चुनाव आयोग के साथ समीक्षा बैठक हुई। इसमें दिए गए निर्देशों के बाद अब यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ल आगामी 3 या 4 अगस्त को चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने के लिए सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। अगले साल यूपी समेत इन पांच राज्यों में चुनाव है। गोवा विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 15 मार्च को, मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च को, उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च को पूरा हो रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को पूरा होगा. चूंकि यूपी छोड़कर अन्य चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव मार्च में ही करवाए जाने जरूरी हैं. इस नाते यह माना जा रहा है कि यूपी चुनाव भी इन चार राज्यों के साथ ही करवाए जाएंगे। उत्तर-प्रदेश में 6 चरणों में चुनाव हो सकता है । इन सभी राज्यों में उत्तर प्रदेश का चुनाव कंडक्ट कराना ज्यादा मुश्किल है। यहां फरवरी से शुरू होकर अप्रैल तक छह चरणों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सकती है। अन्य चार राज्यों में चुनाव एक चरण में ही समाप्त हो सकते हैं। चुनाव तैयारियों के तहत निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में मतदान केन्द्रों और पोलिंग बूथों के चिन्हांकन और उसके बाद मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Next Post

सन बैट्रीज एवं सौर ऊर्जा दुकान में चोरो ने लाखों का माल किया पार

(प्रेम […]
👉