(प्रेम वर्मा) पुरवा, उन्नाव। कोतवाली पुरवा के अंर्तगत मिर्री चैराहा में स्थित शुक्ला मार्केट में ब्रजेश कुमार रावत की बैंट्री की दुकान से लगभग एक लाख रू.से ज्यादा की बैट्री चोरी हो गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
आपको बताते चलें कि पुरवा में लगभग आए दिन कहीं न कहीं चोरियों की वारदात हुआ करती है इसी क्रम में मिर्री चैराहा मे बृजेश रावत की दुकान सन बैटरी सर्विस एवं सौर ऊर्जा केंद्र के नाम से संचालित है बृजेश रावत के अनुसार उसने 31 तारीख यानी कल ही नया माल कंपनी से मंगाया था शाम को माल दुकान में रखकर दुकान बंद कर घर चला गया सुबह दुकान पहुंचा तो वहां दुकान का ताला टूटा हुआ था और माल गायब था जिसमें 6 इनवर्टर बैटरी जिनकी कीमत लगभग 72000 पांच ट्रैक्टर बैटरी जिनकी कीमत लगभग 30000 और चार इनवर्टर जिनकी कीमत लगभग 12000 और चार बैटरी पुरानी है जिसकी तहरीर कोतवाली पुलिस सूचना हेतू दी है घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है कोतवाली पुलिस ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया अब देखना यह होगा कि कोतवाली पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद अज्ञात चोरों को चिन्हित कर कितनी जल्दी कार्यवाही करती है।
सन बैट्रीज एवं सौर ऊर्जा दुकान में चोरो ने लाखों का माल किया पार
Read Time1 Minute, 53 Second