ईद उल अजहा के त्यौहार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व संगठनों के बीच हुई अहम बैठक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 50 Second

(संतोष उपाध्याय) लखनऊ। राजधानी लखनऊ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमन शांति समिति लखनऊ के तत्वधान में प्रशासनिक अधिकारियों और पुराने लखनऊ के संभ्रांत नागरिकों को लेकर ईद उल अजहा के त्यौहार को अमन शांति से मनाने के लिए एक मीटिंग का आयोजन एम,के, मैरिज हॉल टूरिया गंज लखनऊ में डीसीपी सोमेन वर्मा एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी, बाजार खघला, विजय राज सिंह, एसएचओ बाजार खघला धनंजय सिंह पूर्व सभासद एवं वरिष्ठ समाजसेवी रफीक अहमद, रातें इंसानियत ट्रस्ट के ट्रस्टी वरिष्ठ समाजसेवी चांद कुरैशी, की मौजूदगी में किया गया, इस मौके पर डीसीपी सोमेन वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की क्रोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी को त्यौहार मनाना है और पुलिस प्रशासन आपके साथ है, एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, ने मीटिंग में अपना वक्तव्य रखते हुए कहा की हम सबको मिलकर सोशल मीडिया पर जो भ्रम फैलाया जा रहा है उससे हमे होशियार और सचेत रहना होगा और आपसी भाईचारे को बनाए रखना होगा, एसीपी बाजार खघला विजय राज सिंह, ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की त्योहार के मौके पर सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर आप हमें कॉल कर सकते हैं आपकी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपके साथ हैं, एसएचओ बाजार खघला ने सभी से अपील की के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाएं गाइडलाइन का पालन करें और गंदगी ना फैलाएं सफाई अपने आसपास रखें, पूर्व सभासद रफीक अहमद ने सभी संभ्रांत नागरिकों से कहा कि हम सबको मिलकर शासन और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए और अमन शांति के साथ अपने त्यौहार को मनाना चाहिए, राहत ए इंसानियत के ट्रस्टी वरिष्ठ समाजसेवी चांद कुरैशी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की हमें मिलकर गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए अपने त्यौहार को मनाना चाहिए और किसी को हम से तकलीफ या दुख ना पहुंचे इसका ख्याल हम सब को रखना होगा।
अंत में अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा की प्रशासन और शासन की ओर से जो भी गाइडलाइन है हम उसका पालन करते हुए अपने त्यौहार को बनाएंगे लेकिन त्यौहार के वक्त जो पूरे वर्ष इस दो तीन दिन के व्यापार से अपनी जीविका चलाते हैं उनका ख्याल रखते हुए शासन और प्रशासन को उनके लिए कोई ऐसी जगह तलाश करनी होगी जहां वह अपनी साल भर की जीविका को चला सके और व्यापारियों को होने वाली परेशानियों और दिक्कतों का प्रशासनिक अधिकारियों को ख्याल रखना होगा,तथा उन्हें प्रशासन के सहयोग और साथ की जरूरत है।
इस मीटिंग में सभी प्रशासनिक अधिकारियों और मेहमानों का स्वागत अंग वस्त्र पौधा और माल्यार्पण करके किया गया जिसमें इरफान कुरैशी, हाजी गयास, मेराज कुरैशी, हाजी निसार, जमील कुरैशी, सलमान कुरैशी, रिजवान कुरैशी, दिलशाद अहमद, मोहम्मद मोईन,अमन शांति समिति के उपाध्यक्ष इसराइल कुरैशी, मुख्घ्तार कुरैशी, फुरकान कुरैशी, और समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी स्वागत कमेटी में शामिल रहे, मीटिंग के अंत में समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने सभी प्रशा सनिक अधिकारियों संभ्रांत नागरिकों पत्रकार बंद्दुओं का शुक्रिया अदा किया।

Next Post

कोरोना योद्धाओं का आईडी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेजेस ने किया सम्मान

(आकाश […]
👉