छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यो से आय हुए लोगो की अपनी निजी जाति बदलने का प्रचलन बड़ी जोरो पर

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time1 Minute, 12 Second

(सुनील सिंह) छत्तीसगढ़ में दुसरे राज्यो से आय हुए लोगो की अपनी निजी जाति को बदलने का कार्य बड़ी जोरो पर है छत्तीसगढ़ जैसे सांत प्रदेश में दुसरे प्रदेशांे से आय हुए लोग पहले तो छत्तीसगढ़ियो की कार्य शैली पर कब्जा किया अब छत्तीस गढ़ियो को जातियों पर कब्जा करने लगे हैं जिससे छत्तीस गढ़िया समाज आक्रोशित है दूसरे राज्यों से आये हुए लोग छत्तीसगढ़ में अपनी पैरवी करने व अपनी सत्ता स्थापित करने के लिए छत्तीसगढ़ियो का सरनेम इस्तेमाल करने में लगे हुए हैं।
सक्ती निवासी योगेश कुर्रे का कहना है दुसरे राज्यांे से आय हुए लोगों ने पहले तो छत्तीसगढ़ में आकर छत्तीस गढ़ियांे के ब्यवसाय पर कब्जा किया। उसके बाद छत्तीसगढ़ियों के सरनेम का भी भरपुर इस्तेमाल करने में लगे हुए हैं। जिसका छत्तीस गढ़िया समाज निंदा करता है।

Next Post

बाढ़ की स्थिति हुई भयावह घरों में घुसा पानी

़(मो0 […]
👉