(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। कलारीपयट्टू एसोसिएशन आफ रायबरेली के तत्वाधान में इन्दिरा गांधी वनस्पति उद्यान में सुबह और शाम दो शिफ्ट में 3 दिवस के लिए समर ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ हुआ । यह कैंप 28, 29 और 30 जून 2024, समय सुबह 06ः00 बजे से 08ः00 बजे तक और शाम 04ः00 बजे से 06ः00 बजे तक संचालित होगी। कलारीपयट्टू एसोसिए शन रायबरेली संरक्षक राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर में स्वदेशी कला रीपयट्टू मार्शल आर्ट को माध्य मिक शिक्षा विभाग खेल कैलें डर में सम्मिलित किया गया है। स्वदेशी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट खेल नेशनल गेम्स और खेलो इंडिया में भी शामिल है। जिला कलारीपयट्टू एसोसि एशन अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वदेशी कला रीपट्टू मार्शल आर्ट में प्रशिक्षण से बच्चों को सर्वश्रेष्ठ बनने और अपने शरीर और दिमाग का अपनी पूरी क्षमता से उप योग करने में मदद मिलेगी। मुख्य लाभ आत्म अनुशासन, फोकस, एकाग्रता में सुधार शारीरिक फिटनेस, शारीरिक आक्रामकता के खिलाफ आत्म रक्षा है। जिला महासचिव प्रशांत सिंह ने खिलाड़ियों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोषाध्यक्ष आशीष जाय सवाल ने बताया कि इस कैंप में खिलाड़ियों को सिखाने के लिए लखनऊ से बुलाये गए ट्रेनर सनी रावत और सैय् यद अय्यूब द्वारा खिलाड़ियों को तीन दिवस ट्रेनिंग कैंप में चुवाडुकल, लाठी, उर्मी, तलवार ढाल, हाई किक, फाइट आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। कैंप के प्रथम दिवस में बच्चों को कलारी एक्सरसाइज और चुवा डुकल स्त्रांच व मेपयट्टू के बारे में ट्रेनिंग दी गई।
इस कैम्प में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में वैभवी केसरी, अनुप्रिया मौर्या, आरा ध्या शुक्ला, आद्या झा, रागी सिंह, अविका, विराट सिंह, आ दित्य प्रताप सिंह, आर्यन जाय सवाल, श्रेया कौशल, अंशिका, प्रानवी शुक्ला आदि। इस मौक पर खिलाड़ियों के अभिभावक शिवानी झा, मौसम शुक्ला, अनूप मौर्या, पन्ना लाल कौशल आदि मौजूद रहे।
’इन्दिरा गांधी वनस्पति उद्यान में स्वदेशी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट समर ट्रेनिंग कैंप का हुआ शुभारंभ’
Read Time3 Minute, 8 Second