पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने चैपाल लगाकर भारत जोड़ो यात्रा के बारे में विस्तार से की चर्चा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 46 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने कांग्रेस हाथ जोड़ो अभियान के तहत विधानसभा ऊँचाहारके बाबूगंज में चैपाल लगाकार राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में विस्तार से बताया एवं निमावर, वंशपुर, नरेंद्रनगर, भीलमपुर, जलाल पुर, मतरौली आदि के 134 गरीब विधवाओं एवं दिव्यांगों को कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने कंबल वितरित किया। इस अवसर श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी की यात्रा में लाखों लोग शामिल हो रहे हैं। महँगाई, बेरोजगारी से लोग परेशान है। मोदी सरकार ने रायबरेली के साथ साथ पूरे देश का विकास रोक दिया है। 2024 में राहुल गांधी जी के प्रधानमंत्री बनते ही रायबरेली का विकास तेजी से कराया जाएगा, बड़े कारखाने खुलेंगे जिसमें ऊंचाहार विधानसभा के नौजवानों को रोजगार मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी जरूरतमंद बंधुओं की सेवा की जाए, इसलिए मैं जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता रहता हूं। सांसद सोनिया गाँधी जी ने रायबरेली के लिए बहुत कुछ किया है, गाँधी परिवार रायबरेली की जनता को अपना परिवार मानता है। सोनिया गांधी जी ने ऐम्स हास्पिटल रायबरेली को दिया है, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। गाँधी परिवार ने रायबरेली का बहुत विकास कराया है, मोदी सरकार को रायबरेली के विकास से कोई लेना देना नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि आप सब मेरे परिवार की तरह है मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता डीएन पाठक, कांग्रेस नेता शिव कुमार पाण्डेय, कांग्रेस नेता शैलेन्द्र सिंह, गोलू अग्रहरि, विमलेन्द्र बाजपेई, उदय प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह चैहान, पप्पू मिश्रा, सुरेश मौर्य, राकेश यादव, पप्पू मंसूरी, प्रमोद यादव, रमेश सरोज आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Next Post

पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थाना भदोखर का निरीक्षण

(विनीत […]
👉