‘राष्ट्र पहले हमेशा पहले’ की थीम के परिदृश्य में मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 8 Second

(राममिलन शर्मा)
लालगंज, रायबरेली। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सुरेन्द्र सरस्वती नगर लालगंज रायबरेली में देश का 77 वॉं स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षीका श्रीमती प्रकृति श्रीवास्तव ने किया। सर्वप्रथम संस्थान की ज्वाइंट सेक्रेटरी डा. रश्मी ने माता सरस्वती की पूजा-अर्चना के पश्चात ध्वजा रोहण किया। सभी ने मिलकर तिरंगे को सेल्यूट कर राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधा नचार्य शिवांग अवस्थी ने अपने संबोधन से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और देश के गौरवपूर्ण अतीत का स्मरण दिलाते हुए देश भक्तों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता एवं भक्ति भावना प्रकट की। साथ ही बताया कि हम लोग आजा दी का अमृत महोत्सव माना रहे है जो की हमारे लिए गौरव की बात है आज से ठीक 77 वर्ष पूर्व हमारे पूर्वजों ने हमे आजादी दिलाई थी।
तदुपरांत प्री प्राइमरी विंग की कक्षा- नर्सरी की सरस् वती मौर्य, कक्षा -7 की अनन् या सिंह ने भारत माता के परिदृश्य में बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय की सुवर्णा, नंदिनी, प्रित्यांशी, इशिका, तुबा, अमन्या, सिम रन, अकृति, अवंतिका आदि छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत समूह गान ‘सुनो गौर से दुनिया वालो चाहे जितना जोर लगाला’ गीत पर भाव पूर्ण स्वर में प्रस्तुती दे कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात जूनियर एवं सीनियर विंग के छात्रों अंशुमान, अभय, प्रियम, पवन, निखिल, रमन, नमन, ओम, शक्ति आदि ने पिरामिड के माध्यम से प्रस्तुति दी जो काबिले तारीफ रही।
बच्चों के द्वारा दिए गए भावपूर्ण संगीतमय प्रस्तुति से संपूर्ण विद्यालय परिसर को भक्ति भावना से परिपूर्ण कर दिया। कार्यक्रम के समापन अभिभाषण में प्रधानाचार्य ने समस्त विद्यालय परिवार को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

E-PAPER 18 AUGUST 2023

CLICK […]
👉