आर. आर. ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स में प्रज्ञान- 2023 का सफल आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 7 Second

(सौरभ श्रीवास्तव)
लखनऊ बख्शी का तालाब स्थित आर0 आर0 ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स, लखनऊ में चल रहे वार्षिकोत्सव प्रज्ञान् -2023 का समापन रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी, माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि श्री योगेश शुक्ला जी, माननीय विधायक, बी.के. टी., लखनऊ तथा डा0. विवेक सिंह तोमर, उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर थे। मुख्य अतिथि जी ने छात्र/छात्राओं को सकारात्मक दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मिस्टर प्रज्ञान व मिस प्रज्ञान, एकल नृत्य (सोलो डान्स) समूह नृत्य (ग्रुप डान्स), एकल गान, समूह गान का आयोजन किया गया। प्रज्ञान् 2023 में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्थान की तरफ से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा बी0 टेक0 प्रथम वर्ष की इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यु- निकेशन इंजीनियरिंग ब्रान्च की छात्रा अक्षरा श्रीवास्तव (91.89ः) अंक तथा पालिटेक्निक (डिप्लोमा) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग (आटोमोबाइल) तृतीय वर्ष के छात्र अमित कुमार (73.66ः) अंक प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी ने मोमेन्टो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा इसके साथ-साथ ब्रांच टाप करने वाले विद्यार्थियों व उनके माता-पिता को भी मोमेन्टो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री अनिल कुमार अग्रवाल, सयुक्त सचिव श्री चित्रांशु अग्रवाल, निदेशक प्रोफेसर (डा0) सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, कुलसचिव धीरज पाण्डेय, डीन एकेडमिक श्री दुर्गेश वर्मा, डीन प्लेसमेंट एंड प्लेसमेंट आरती जायसवाल, प्रथम वर्ष के विभागाध्यक्ष श्री आशुतोष शुक्ला, स्टूडेन्ट वेलफेयर श्री विकास सिंह, चीफ प्राक्टर श्री विजय बहादुर सिंह के साथ-साथ समस्त संकाय व स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहें।

Next Post

आधार कार्ड करायें अपडेट

(राममिलन […]
👉