(ज्योति साहू) सरेनी रायबरेली तेजगांव में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राम कुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, में 23/03/2023 दिन वृहस्पतिवार को शहीद दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कक्षा एक से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने शहीद देश भक्तों के सम्मान में लघु नाटिका का आकर्षक अभिनय किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों का समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा करतल ध्वनि से उत्साहवद्र्दन किया गया। तत्पश्चात रक्षा सिंह एवं वैभव सिंह द्वारा शहीदों के के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने वाली भावपूर्ण कविता का सस्वर वाचन किया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी के रूप में संस्कृत विषय के वरिष्ठ शिक्षक श्री कृपा शंकर पांडे जी ने शहीदों के त्याग एवं बलिदान को रेखांकित करने वाला भावपूर्ण भाषण दिया।
अंत में प्रधानाचार्य श्री इंद्र विक्रम सिंह जी ने समापन अभिभाषण में आए हुए अभिभावकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों से शहीदों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का भाव रखने का आह्वान करते हुए कार्यक्रम समाप्त किया।
राम कुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल तेजगांव में प्रवेश परीक्षा का आयोजन
Read Time1 Minute, 53 Second