(सूचना विभाग)
लखनऊ। सहायक निदेशक (सेवा0) लखनऊ मण्डल, लखनऊ ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ द्वारा विधानसभा मोहनलालगंज, लखनऊ के अर्न्तगत मोहन लालगंज ब्लाक परिसर में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 08 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 294 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इन अभ्यर्थियों में से 103 का चयन किया गया। मेले का उद्धाटन मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री अमरेश कुमार जी, विधानसभा क्षेत्र मोहन लालगंज द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर श्री ए0के0 प्रजापति, सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने नियोजकों एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुये बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार/ स्वःरोजगार से जोड़कर “आत्म निर्भर भारत” अभियान को सफल बनाने तथा “हर हाथ को काम” सरकार की प्राथमिकताओं में है। श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मोहन लालगंज, श्रीमती पूजा पाण्डेय, प्रभारी, खण्ड विकास अधिकारी, मोहनलालगंज, श्रीमती शशि तिवारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी, श्री हिमांशु सिंह, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने भी उपस्थित रहकर आये हुये अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं रोजगार से सम्बन्धित अधिकाधिक जानकारी प्रदान की तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ एवं खण्ड विकास कार्यालय, काकोरी के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर रोजगार मेले में पूर्ण सहयोग किया।
मोहनलालगंज ब्लाक परिसर में रोजगार मेले का आयोजन
Read Time2 Minute, 13 Second