माघ मेला में तैनात पुलिसकर्मी के द्वारा आत्महत्या करने जा रही महिला की बचाई जान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 24 Second

(मो0 रिजवान) प्रयाग राज। प्रयागराज संगम नगरी में आयोजित माघ मेला में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा हर चैराहे/ तिराहे और ब्रिजो पर निरन्तर भ्रमण करते हुये कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जवानों द्वारा भ्रमण के माध्यम से गस्त करते हुये श्रद्धालुओं को सावधानी पूर्वक यात्रा करने हेतु प्रेरित किया जाता है। सांयकाल लगभग 06 बजे शास्त्री ब्रिज की तरफ अकस्मात एक महिला आत्महत्या करने के आशय से शास्त्री ब्रिज पुल से नीचे कूदने का प्रयास कर रही थी। शोर और कोलाहल सुनकर मेला ड्यूटी पर जा रहे आरक्षी अमित कुमार द्वारा तत्काल प्रति क्रिया करते हुये महिला को समझा बुझाकर बचाया गया।
सिपाही द्वारा तत्काल मौके पर यूपी 112 को बुलाकर उक्त महिला को सुपुर्द किया गया। कुछ समय उपरान्त उक्त महिला से परिचय प्राप्त किया गया जिसने अपना नाम डा. आरती सिंह पुत्री मेजुराम सिंह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी प्रयागराज का होना बताया तत्पश्चात उक्त कर्मियों द्वारा इसकी सूचना माघ मेला कन्ट्रोल रूम को दी गई। बाद सम्यक उक्त महिला को उसके पिता को सुपुर्द किया गया। वहां पर उपस्थित जनमानस व परिजनों द्वारा सिपाही के किये गये जीवन रक्षक व साहसिक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र आईपीएस द्वारा सिपाही अमित कुमार के किये गये सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

Next Post

तुर्की में आए महाविनाशकारी भूकंप में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ वाराणसी की टीम रवाना

(प्रदीप […]
👉