(राममिलन शर्मा) राय बरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी उत्पाद, दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी के समय गुणवत्ता का ध्यान अवश्य रखा जाना चाहिए ताकि उच्च गुणवत्ता युक्त वस्तुओं का बाजार और सुदृढ़ बने। उन्होंने सरकारी खरीद में उच्च गुणवत्ता युक्त सामग्री के विक्रय को सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि टेंडर की शर्तो में ही इस प्रकार लिखा जाए कि आईएसआई मार्क के बिना कोई भी वस्तु स्वीकार न की जा सके।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव आज भारतीय मानक ब्यूरो से संबंधित संवेदीकरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं थीं। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा व भारतीय मानक ब्यूरो के उपनिदेशक श्री राजीव रंजन सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्ता को प्रोत्साहन देना आवश्यक है, किसी भी वस्तु की खरीदारी में गुणवत्ता को प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आई एसआई मार्क की गुणवत्ता युक्त वस्तुओं को ही खरीदने का प्रयास करें एवं भारतीय मानक ब्यूरो के जो निर्धारित मानक हैं, उनके प्रति स्वयं जागरूक होने के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि इसके लिए ‘‘बीआई एसकेयर’’ ऐप डाउनलोड कर लिया जाना चाहिए तथा प्रत्येक वस्तु पर प्रकाशित आईएसआई द्वारा आवंटित मानक नम्बर से ऐप में जाकर किसी भी वस्तु की गुणवत्ता की जांच की जा सकती है। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि सरकारी खरीद में गुणवत्ता युक्त सामग्री के खरीद को सुनिश्चित बनाने के लिए आवश्यक है कि टेंडर की प्रक्रिया में तैयार किये जाने वाले फार्म आदि में प्रत्येक वस्तु का आईएसआई मार्क होना आवश्यक किया जाए।
भारतीय मानक ब्यूरो के उप निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो उत्पादों पर आईएसआई मार्क आभूषणों पर हालमार्क तथा इलेक्ट्रानिक वस्तुओं पर सुरक्षा से सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन, मार्क आदि के माध्यम से उपभोक्ताओं को मानक के अनुरूप उत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों को पहुंचाने में सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानकी करण, उत्पाद प्रमाणन, हाल मार्किंग एवं उपभोक्ता सशक्ति करण की दिशा में मानक मंथन, हालमार्किंग के लिए एच.यू.आई.डी., शिक्षा संस्थानों में मानक क्लबों की स्थापना जैसे कई कदम उठाए गये हैं। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अधिकारियों को भारतीय मानक ब्यूरो गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित कराने की बारीकियां समझाई। सहायक निदेशक सचिन गुप्ता एवं प्रणयजन ने भी अधिकारियों का संवेदीकरण करते हुए उपभोक्ता हितों को उच्च प्राथमिकता देने मानकों और गुणवत्ता के बारे में जागरूकता पैदा करने पर गहन मंथन किया।
लखनऊ से भारतीय मानक ब्यूरो के आए अफसरों ने ‘‘नो बोर स्टैंडर्ड’’ के जरिए अफसरों को विभिन्न उत्पादों के लिए स्टैंडर्ड खोजने, डाउनलोड करने के विषय में सभी जरूरी जानकारी दी। इस संवेदीकरण कार्यशाला में अफसरों का ज्ञानवर्धन हुआ। वर्कशाप में जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम की अध्यक्षता में भारतीय मानक ब्यूरो की संवेदीकरण कार्यशाला सम्पन्न
Read Time4 Minute, 54 Second