(पुष्कर सिंह) सीतापुर। जैकसन ग्रुप ने लेट्स गिव होप फाउंडेशन के सहयोग से आज राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालिका), मछरेहटा रोड, रहिमाबाद, सीतापुर में 500 छात्राओं के लिए सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की दिशा में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालिका), मछरेहटा रोड, रहिमाबाद और मुर्तजा नगर, महमूदाबाद की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में बढ़ रहे छेड़छाड़ एवं महिला उत्पीड़न जैसी गंभीर समस्याओं पर अंकुश लगाना है। जिले की प्रत्येक बेटी को अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए आत्मरक्षा के गुर सीखना अति आवश्यक है। सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कार्यशाला की शुरुआत गणमान्य अतिथियों विधायक शशांक त्रिवेदी, सीनियर ट्रेजरी आफिसर जान्हवी मोहन, समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, जैकसन ग्रुप से अविषेक जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित महोली विधायक शशांक त्रिवेदी जी ने कहा कि बेटियां ही समाज का निर्माण करती हैं यदि बेटियों को हम सक्षम बनाये तो आने वाले समय में वह अपने साथ परिवार और समाज को भी मजबूत करेंगी। सेल्फ डिफेंस के माध्यम से हम उन्हें स्वयं की सुरक्षा के लिए तैयार कर रहे हैं, यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कोशिश है।
सीनियर ट्रेजरी आफिसर जान्हवी मोहन जी ने कहा की सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कार्यक्रम बालिका विद्यालय में होने से बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और वह भविष्य में अपने आप को अपने परिवार को सुरक्षित रखने में भी सक्षम होंगी। समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि जैकसन ग्रुप और लेट्स गिव होप फाउंडेशन द्वारा यह एक अच्छी पहल है बेटियों को पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग भी करानी चाहिए। इस अवसर पर जैकसन ग्रुप के वरिष्ठ प्रबंधक कुमार अविषेक ने कहा कि जैकसन ग्रुप हमेशा अपने कार्पोरेट सामाजिक उत्तर- दायित्व के अंतर्गत बेटियों को सक्षम बनाने के लिए कार्य करता रहता है। लेट्स गिव होप फाउंडेशन के साथ मिलकर हमें भी इस मिशन को आगे ले जाने का मौका मिला और अपराध मुक्त समाज के निर्माण में हमने भी अपना सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में सीनियर ट्रेजरी आफिसर जान्हवीं मोहन, प्रधानाचार्या राधा बाजपेई, मिथलेश रावत जी को सक्षम सम्मान से सम्मानित किया गया। लखनऊ टाइकांडो एसोसियेशन के प्रशिक्षकों का कहना था कि संकट के समय खुद को बचाने के लिए ब्लाक, पंचिंग और किकिंग की तकनीक के गुर और बारीकियां भी सीखनी चाहिए। जिससे हर छात्रा मुश्किल समय में स्वयं को सुरक्षित रख सकें। लेट्स गिव होप फाउंडेशन के संस्थापक आशीष मौर्या ने बताया कि सीतापुर में प्रशासन के सहयोग से पूरे जिले में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग को हम आगे लेकर बढ़ेगे। कार्यक्रम में लेट्स गिव होप फाउंडेशन की टीम से अमन, हिमांशु, शुभम, संतोष, कृति और विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे।
सेल्फ डिफेंस सीख कर छात्राएं स्वयं करेंगी अपनी सुरक्षा
Read Time4 Minute, 34 Second