(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। लखनऊ प्रयाग राज रेलखंड मार्ग पर स्थित सवैयाधनी रेलवे क्रासिंग पर अनियंत्रित आटो की टक्कर से रेलवे बूम टूट गया, वहीं इस घटना से वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया, आनन फानन गेटमैन ने जंजीर लगाकर आवागमन रोककर ट्रेन को पास कराया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची आर पीएफ ने आटो समेत चालक को कब्जे में लिया है।
मामला सोमवार की सुबह करीबन दस बजे का है, प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आने की सूचना पर गेटमैन संतोष कुमार ने गेट बंद कर दिया, उसी दौरान ऊंचाहार से गदागंज की तरफ जा रहे आटो ने अनियंत्रित होकर रेलवे बूम को तोड़ दिया, गनीमत रही कि उस वक्त ट्रेन कुछ दूरी पर थी, आनन फानन गेटमैन ने सजगता दिखाते हुए जंजीर लगाकर सड़क मार्ग के आवागमन को रोका, जिसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हुई, वहीं गेटमैन की सूचना पर पहुंची आरपीएफ द्वारा आटो समेत चालक को कब्जे में लिया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बताया गया है कि रेलवे बूम तोड़ने वाले आटो चालक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
अनियंत्रित आटो की टक्कर से टूटा रेलवे बूम
Read Time1 Minute, 41 Second