‘लाइव कंसर्ट ’ लोगों को अच्छा संगीत देने का माध्यम : शंकर महादेवन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 10 Second
Dec 03, 2022
गायक और संगीतकार शंकर महादेवन का मानना है कि मंच पर‘‘ सार्वजनिक प्रस्तुति की परंपरा’’ लोगों को बेहतर संगीत उपलब्ध कराने का माध्यम है। ‘शंकर महादेवन लाइव इन कंसर्ट’ शीर्षक से यहां तीन दिसंबर को षण्मुखानंद हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महादेवन प्रस्तुति देंगे।

मुंबई। गायक और संगीतकार शंकर महादेवन का मानना है कि मंच पर‘‘ सार्वजनिक प्रस्तुति की परंपरा’’ लोगों को बेहतर संगीत उपलब्ध कराने का माध्यम है। ‘शंकर महादेवन लाइव इन कंसर्ट’ शीर्षक से यहां तीन दिसंबर को षण्मुखानंद हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महादेवन प्रस्तुति देंगे। महादेवन ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘पहले के दिनों में जब कलाकार सभागार में प्रस्तुति देते थे, तब लोग संगीत को सुनने के लिए टिकटेंखरीदते थे। हम उस नियमित प्रस्तुति की परंपरा को कायम रखना चाहते हैं।

कुछ दिनों में कंसर्ट का आयोजन होने वाला है और टिकट पहले ही बिक चुकी है। यह लोगों को अच्छा संगीत देने के लिए है।’’ इस कंसर्ट में महादेवन लोकप्रिय गीतों को प्रस्तुत करेंगे, जिनमें बॉलीवुड गीत, मराठी, लोकसंगीत, फ्यूजन और आध्यात्मिक गाने शामिल हैं। ‘लाइव स्ट्रिंग’ सत्र में 32 संगीतकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह लाइव सत्र होगा और वादकों की बड़ी टीम होगी, जिनके साथ पूर्वाभ्यास कर चीजों को व्यवस्थित कर रहा हूं। यह यात्रा शानदार है।

Next Post

मंदिर, दरगाह और आक्रांता: बीजेपी के चुनावी प्रचार का एक चर्चित बिंदु बना पंचमहल जिले का कालिका माता मंदिर

 Dec […]
👉