डीपीआरओ ने किया रेन वाटर हार्वेस्टर सिस्टम का निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 52 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। नगर पंचायत के माध्यम से सार्वजनिक जगहों पर बनाये गये रेनवाटर हार्वेस्टर सिस्टम का शुक्रवार दोपहर बाद डीपीआरओ द्वारा निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कोतवाली में सिस्टम का निर्माण न कराये जाने पर डीपीआरओ ने नाराजगी भी जाहिर की।
दरअसल नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के पानी को एक जगह संयंत्र कर सुखाने के लिए रेनवाटर हार्वेस्टर सिस्टम का निर्माण कराया गया है।
नगर पंचायत द्वारा नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद, कोतवाली, नगर पंचायत कार्यालय, सीएचसी परिसर व अन्य स्थानों पर सिस्टम का निर्माण कराया गया है। शुक्रवार की दोपहर बाद डीपीआरओ गिरीश चन्द्र ने इसका निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कोतवाली, सीएचसी में बने सिस्टमों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कोतवाली में सिस्टम का निर्माण नहीं मिला जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और अधिशाषी अधिकारी को जल्द ही निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए, हालांकि अन्य स्थानों पर कार्य संतोष जनक पाया गया है।
इस मौके पर एडीओ पंचायत सत्यनाम सिंह, मनोज द्विवेदी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Next Post

6.8 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01अभियुक्त गिरफ्तार

(राममिलन […]
👉